विवेकानंद केन्द्र विद्यालय खरसांग में हरसाल की तरह इस साल भी हिन्दी विभाग की तरफ से हिन्दी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।      

विद्यार्थियों की उत्सुकता को ध्यान में रखते हुए कुछ कार्यक्रम आयोजित किए गए- जैसे:
             1. कविताओं, भजन, देशभक्ति गीतों पर आधारित अंताक्षरी।
             2. हिन्दी प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम।
        तीन ऊँकार और सहनाववतु मंत्रोच्चारण के पश्चात् प्रधानाचार्य के मार्गदर्शन के साथ हिन्दी दिवस कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

• हिन्दी शिक्षक श्री अनूप कुमार यादव ने हिन्दी भाषा के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया।

• अगला कार्यक्रम अंताक्षरी था जिसमें कक्षा नौवीं  और दसवीं के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया । यह बहुत ही मनोहारी कार्यक्रम था । जहाँ छात्रावास के कक्षा-दसवीं केविद्यार्थियों ने अपने ही छात्रावास के कक्षा- नौवीं के  प्रतिभागियों को मात्र तीन अंकों से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

• आखिरी कार्यक्रम हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता( Hindi Quiz Competition ) का था । जिसमें विद्यालय के चारों समूहों में विभाजित ( अरावली, नीलगिरी, पटकाई, हिमालय) छात्रों में से पाँच-पाँच प्रतिभागियों ने भाग लिया। जहाँ नीलगिरी समूह ने अपने नजदीकी समूह पटकाई समूह को मात्र छह अंकों पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।

• कार्यक्रम के अन्त में माननीय प्रधानाचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए हिन्दी भाषा से सम्बंधित बहुमूल्य जानकारी दी। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

Magazines

Magazines

Financial Assistance for VKVs

Financial Assistance for VKVs