आरती भारत माता की
जगत के भाग्यविधाता की ।।धृ।।

मुकुटसम हिमगिरिवर सोहे
चरण को रत्नाकर धोए
देवता कण-कण में छाए
वेद के छंद, ज्ञान के कंद, करें आनंद,
सस्यशामल ऋषिजननीकी ।।१।।
जगत के भाग्य……

जगत से यह लगती न्यारी,
बनी है इसकी छवि प्यारी
कि दुनिया झूम उठे सारी
देखकर झलक, झुकी है पलक, बढी है ललक,
कृपा बरसे जहाँ दाता की।।२।।
जगत के भाग्य……

पले जहॉं रघुकुल भूषण राम,
बजाए बंसी जहॉं घनश्याम,
जहॉं पग पग पर तीरथ धाम,
अनेकों  पंथ, सहस्रोऺ संत, विविध सद् ग्रन्थ
सगुण-साकार जगन्माँ  की ।।
जगत के भाग्य……

गोद गंगा - जमुना लहरे,
ये भगवा फहर-फहर फहरे,
तिरंगा लहर-लहर लहरे,
बने हैं भाव बहुत गहरे ,
हुए हैं खण्ड, करेंगे अखण्ड, यत्न कर चण्ड,
सर्वमंगल - वत्सल मॉं की ।।४।।
जगत के भाग्य……

बढाया संतों ने सम्मान,
किया वीरोंने जीवनदान,
धर्म में सदा निहित है प्राण,
चलेंगे साथ, हाथ में हाथ, उठाकर माथ,
शपथ गीता- गौमाता की ।।५।।
जगत के भाग्य……

कर्पूरगौरं करुणावतारम्
संसारसारं भुजगेन्द्रहारम् ।
सदा वसन्तं हृदयारविन्दे
भवं भवानीसहितं नमामि ।।

त्वमेव माता च पिता त्वमेव
त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव।
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव
त्वमेव सर्वं मम देव देव॥

सेवन्तिकावकुलचम्पकपाटलाब्जैः
पुन्नागजातिकरवीररसालपुष्पैः ।
बिल्वप्रवालतुलसीदलमंजरीभिः
त्वां पूजयामि जगदीश्वर मे प्रसीद

Magazines

Magazines

Financial Assistance for VKVs

Financial Assistance for VKVs