विवेकानन्द केंद्र विद्यालय सिजोसा ,पाक्के केसांग अरुणाचल प्रदेश में 'पुस्तकालय सप्ताह 19 नवम्बर से 26 नवम्बर 2019' उत्साहपूर्वक मनाया गया । जिसमें विविध गतिविधियों का आयोजन कक्षावार कर पुरस्कार ( प्रशस्ति पत्र और मेडल का) वितरण किया गया ।

 पुस्तकालय सप्ताह का शुभारम्भ प्राचार्य महोदय के करकमलो से हुआ । प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि -   - पुस्तकालय हमारे लिए ज्ञान का भंडार है । आपीने पाठ्यक्रम के साथ विविध विषयों की जानकारी ,ज्ञान हमे पुस्तकालय से मिलते है । पुस्तकालय के महत्व के बारे में कक्षा दसवीं छात्रा कुमारी देविका सरकार ने बताया - पुस्तकालय हमारे जीवन के अभिन्न हिस्सा है ,जहाँ हम अपने ज्ञान पिपासा और जिज्ञासा को शांत करने के साथ विविध विषयों की ज्ञान प्राप्त करते है । पुस्तकालय सप्ताह में छात्रों के पठन-पाठन के लिए पुस्तकालय में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में 'श्री प्रवीण कुमार (पीजीटी ,सीनियर टीचर जियोग्राफी हायर सेकेंडरी स्कूल सिजोसा) ने अपने वक्तव्य  मे पुस्तकालय की शुरुवात और पुस्तकालय सप्ताह के बारे में बताते हुए कहा कि पुस्तकालय से हमे विविध विषयों का ज्ञान मिलता है । हम जितना ज्यादा से ज्यादा पुस्तक पढ़ते है । उतना ही हमारा शब्द शक्ति बढ़ता है और  भाषाई कौशल का विकाश होता है । विद्यार्थी जीवन मे पुस्तकालय ज्ञान का भंडार है जिमसें से हम जितना चाहे ज्ञान ले सकते है । मुख्य अतिथि और माननीय प्राचार्य महोदय के हाथों से पुरस्कार वितरण किया गया । पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान प्राप्त छात्र /छात्रा को प्रशस्ति पत्र के साथ मेडल और द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को मेडल प्रदान किया गया ।

पुस्तकालय सप्ताह में हुए विविध कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरणका विवरण इस प्रकार है - कविता वाचन प्रथम स्थान कुमारी नानी यमंग, ड्रेमा अताजेपु ,राते यंगफो,कोकम यंगफो ,ताना नीरबा, दामिनी जेलें ,भरत ब्योर ,कुमारी सानिया महाराणा और बैंगिया गागुंग ।कहानी कथन - गनिया तानिया ,निर्मल बोरल, आदोह सोनम ,रेहास दास, सानिया महाराणा और कुमारी मेपी गोलो । ,श्लोगन लेखन -प्रथम स्थान -देबाशीष आचरजी, द्वितीय स्थान रेहास दास । चित्र द्वारा कहानी कथन - प्रथम स्थान रेहास दास ,लिखा कासो द्वितीय स्थान देवाशीष आचरजी और तीसरा स्थान विकाश गंजु । चित्र कला प्रतियोगिता- प्रथम स्थान सुमित कुमार ,एंडी रँगाई,रोशन ताकू,युलो यंगफो,आयुष यादव।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता- प्रथम स्थान कोरू ताजो +बर्षारानी भराली (भगत हाउस) द्वितीय मोसेस काडुंग+हुरा निकुम (आजाद हाउस) तृतीय स्थान बामांग बाकू व अमीन काडुंग (सुभाष हाउस) ।तात्कालिक भाषण - प्रथम स्थान नीमा नाबूम, द्वितीय मोसेस काडुंग ,तृतीय रेहास दास । पुस्तक समीक्षा- प्रथम बैंगिया गागुंग ,द्वितीय एनरिक कीनो व तृतीय रुतम दोदुम ।

उपरोक्त कार्यक्रम / विविध गतिविधियां  माननीय प्राचार्य महोदय श्री प्रदीप सर के निर्देशन में पुस्तकालय प्रभारी अर्जुन कुर्रे (ATJ हिंदी) द्वारा सभी शिक्षकों के सहयोग से सम्पन्न कराया गया ।

 कार्यक्रम में भाग लिए विद्यार्थियों का विवरण

कविता वाचन                                -156

चित्रकला प्रतियोगिता                       - 122

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता                        - 8 (प्रति हाउस 2)

चित्र द्वारा कहानी कथन                    -           17

श्लोगन लेखन                               -  2

कहानी कथन                                - 89

तात्कालिक भाषण                           - 8 (प्रति हाउस 2)

Magazines

Magazines

Financial Assistance for VKVs

Financial Assistance for VKVs