विवेकानन्द केंद्र विद्यालय सिजोसा ,अरुणाचल प्रदेश में 14 सितम्बर 2019 को हिंदी दिवस के रूप में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया । विद्यालय में हिंदी दिवस में विविध गतिविधियों ( गतिविधि प्रपत्र  सलग्न है ) का आयोजन कर छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

 हिंदी दिवस में हिंदी शिक्षक श्री अर्जुन कुर्रे ने अपने वक्तव्य में कहा - "हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है , हिंदी हमारी मातृ-भाषा है -न कि मात्र भाषा । हिंदी भाषा से हम भावनात्मक रूप से जुड़े हुए है । हिंदी भाषा हमारे लिए एक भाषा मात्र न होकर जन-जन की भाषा ,सम्पर्क भाषा है । वर्ष 1918 में गाँधी जी ने हिंदी साहित्य सम्मेलन में हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने को कहा था । हिंदी को गाँधी जी ने जनमानस मि भाषा भी कहा था । सितम्बर 1949 में संविधान सभा ने एक मत से निर्णय लेते हुए हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में माना और 14 सितम्बर 1949 को इसे संविधान के भाग 17 के अध्याय की धारा 343 (1) में स्थान दिया गया । राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा के अनुरोध पर वर्ष 1953 से पूरे भारत मे 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिंदी- दिवस  के रूप में मनाया जाता है । माननीय प्राचार्य महोदय के शुभ हाथों से पुरस्कार वितरण किया गया । कार्यकम का संचालन अर्जुन कुर्रे (हिंदी शिक्षक) ने ,गतिविधियों का संचालन हिंदी शिक्षिका श्रीमती माधुरी महतो व श्रीमती भारती महाराणा ने किया । निर्णायक मंडल के रूप श्री महेन्द्रनाथ महाराणा सर ,श्रीमती माधुरी महतो ,श्रीमती भारती महाराणा उपस्थित रहे । 

Magazines

Magazines

Financial Assistance for VKVs

Financial Assistance for VKVs