विवेकानंद केंद्र विद्यालय - ईटानगर में हिंदी दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ किया गया । स्वागत भाषण में प्राचार्य महोदय ने हिंदी की सरलता ओर सहजता पर प्रकाश डालते हुए, पूर्वोत्तर में हिंदी की स्थिति पर अपने विचार सबके सामने व्यक्त किए । हिंदी के महत्त्व को स्पष्ट करते हुए, विद्यालय की हिंदी शिक्षिका श्रीमती शर्मिला दास ने कहा कि हिंदी सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की भाषा बनने जा रही है । इसका उदाहरण हम विदेशों में हिंदी के प्रयोग और पठन-पाठन के माध्यम से देख सकते हैं । हिंदी दिवस कार्यक्रम में आनलइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था । जिसमें अनेक प्रतिभागियों नें भाग लिया था । धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री शंभूशरण यादव ने कहा कि हिंदी भाषा के माध्यम एक प्रदेश के लोग दूसरे प्रदेश के लोगों के साथ संपर्क स्थापित करते हैं । इस लिए हिंदी भाषा संपर्क सेतु का काम करती है । मंच का संचालन डॉ0 शिवप्रसाद मिश्र द्वारा किया गया । सभा का समापन शांति मंत्र के साथ किया गया ।

Magazines

Magazines

Financial Assistance for VKVs

Financial Assistance for VKVs