आज दिनांक १४/०९/१९ , दिन -शनिवार को हिंदी दिवस के अवसर अपने विद्यालय के प्रार्थना कक्ष में एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सुबह ९:०० बजे से आरंभ होकर १:०० अपराहन तक चला। इसमें कक्षा ३ से कक्षा १० तक के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । इसके अंतर्गत 'देशभक्ति गीत', 'हिंदी- स्वरचित कविता वाचन' तथा 'पुस्तक- समीक्षा' इन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ  विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री आर• रविंद्रन जी के द्वारा  दीप प्रज्वलित कर  किया गया । श्री नारायण सिंह यादव जी ने हिंदी- दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला । मेरे द्वारा (अनूप कुमार यादव ) इस कार्यक्रम का मंच संचालन किया गया ।इस प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय के ४ टीमों ने (भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, मंगल पांडे और सुखदेव) हिस्सा लिया। अंत में श्री उपेंद्र चौबे (हिंदी अध्यापक) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। विद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मियों ने भी इस आयोजन में भाग लिया । छात्रों के उत्साह और सकारात्मक सहयोग से इस बात की प्रतिपुष्टि होती है कि इन्होंने इस कार्यक्रम को बड़े ही प्रेरणात्मक रूप से लिया है ।

Magazines

Magazines

Financial Assistance for VKVs

Financial Assistance for VKVs