आज दिनांक 14/09/2018, दिन- शुक्रवार को ‘हिंदी-दिवस’ के अवसर अपने विद्यालय के प्रार्थना-कक्ष में एक छोटा-सा कार्यक्रम आयोजित किया गया | यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे अपराह्न से आरम्भ होकर 2.15 अपराह्न तक चला | इसमें कक्षा छह से कक्षा दस तक के 350 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया | इसके अंतर्गत ‘हिंदी-प्रश्नमंच-प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम का शुभारम्भ हमारे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री टी. के. मधुबाल  द्वारा भारत माँ के चरणों में पुष्पांजलि-अर्पण और हिंदी-दिवस के ‘शुभकामना-सन्देश’ से हुआ | सुश्री ओटी सारोह, हिंदी-शिक्षिका (राजकीय माध्यमिक विद्यालय, पुलिस कालोनी, ईटानगर)

ने हिंदी-दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला | श्री उपेन्द्र चौबे (हिंदी-शिक्षक) ने इस कार्यक्रम का मंच संचालन किया | श्री अनूप कुमार यादव (हिंदी-शिक्षक) ने Power Point Presentation द्वारा  ‘हिंदी-प्रश्नमंच-प्रतियोगिता’ का संचालन किया | इस ‘प्रश्नमंच-प्रतियोगिता’ में हमारे विद्यालय के चार टीमों ने (गुरुगोविंद सिंह / तिलक / सुभाषचंद्र बोस / भगतसिंह) हिस्सा लिया | अंत में  श्री ज्योति प्रकाश मिश्र (संस्कृत शिक्षक) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया | विद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मियों ने भी इस आयोजन में भाग लिया | इस कार्यक्रम के अवलोकन हेतु राजकीय माध्यमिक विद्यालय, पुलिस कालोनी, ईटानगर के कक्षा दस के छात्रों को भी आमंत्रित किया गया | छात्रों के उत्साह और सकारात्मक सहयोग से इस बात की प्रतिपुष्टि होती है कि इन्होंने इस कार्यक्रम को बड़े ही प्रेरणात्मक रूप में लिया है |   

Magazines

Magazines

Financial Assistance for VKVs

Financial Assistance for VKVs