दिनांक 02/09/2018, दिन- रविवार को ‘श्रीकृष्णजन्माष्टमी’ का उत्सव अपने विद्यालय के प्रार्थना-कक्ष में बड़े श्रद्धा, उल्लास एवं परंपरागत तरीके से मनाया गया | यह कार्यक्रम सुबह  09.00 बजे से प्रारंभ होकर 10.30 बजे तक चला | इस
उत्सव में छात्रावास की सभी 135  छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय परिसर के सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी एवं उनके परिजनों ने हिस्सा लिया |

इस कार्यक्रम के अंतर्गत् छात्रावास की छात्राओं द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की गीता पर आधारित एक लघु-नाटिका ‘गीता-संदेश’ की प्रस्तुति की गई एवं कक्षा- एक के विद्यार्थियों     के लिए ‘राधा-कृष्ण’ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता में राधा-कृष्ण के 38 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया | हमारी पंजी-पुस्तिका के अनुसार 45 विद्यार्थियों के परिजन हमारे इस आयोजन के प्रत्यक्षदर्शी बने |  

इस उत्सव का शुभारंभ ऐक्य मंत्र से एवं समापन शांति मंत्र से किया गया | इस बीच हमारे विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री वाई प्रदीप ने आयोजन में उपस्थित सभी बच्चों एवं आगंतुकों को ‘श्रीकृष्णजन्माष्टमी’ की शुभकामना प्रदान की | इसके उपरांत  संस्कृत-शिक्षक श्री ज्योति प्रकाश मिश्र ने बड़े ही सहज और सरल ढंग से भगवान श्रीकृष्ण की जन्म-कथा एवं भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम के अंत में हिंदी शिक्षक श्री अनुप कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया  अंत में उपस्थित सभी भक्तजनों ने प्रभु के आशीष के रूप में लड्डू-प्रसाद ग्रहण कर अपने-अपने घर को प्रस्थान किया | तत्पश्चात् संध्या-भजन के समय छात्रावास की छात्राओं के बीच भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |

Magazines

Magazines

Financial Assistance for VKVs

Financial Assistance for VKVs